उरई,जालौन/दिनांक 18 मई 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक ने की संयुक्त चुनावी प्रेसवार्ता
(उरई,जालौन) जिला निर्वाचन अधिकारी/पुलिस अधीक्षक
की पुलिस लाइन में संयुक्त चुनावी प्रेसवार्ता दौरान लोकसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु तैयारी की दी गई जानकारी। उन्होंने बताया कि मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय तीन दलों के प्रत्याशी एवं राज्य राजनैतिक दलों व निर्दलीय प्रत्याशी सहित कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने संयुक्त प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।
उरई (जालौन) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल निष्पक्ष, पारदर्शी व शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 6 प्रत्याशी है जिसमें मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलो के प्रत्याशी 03 है, रजिस्ट्रीकृत राजनैतिक दलों के प्रत्याशी (मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्य राजनैतिक दलो से भिन्न) 01 प्रत्याशी और 02 निर्दलीय प्रत्याशी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डा० ईरज राजा ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की तैयारियों के संबंध में मीडिया बन्धुओं से वार्ता की गयी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है, निर्वाचन को निष्पक्ष, सुचितापूर्ण निर्विध्न, शांति पूर्ण व पारदर्शी ढंग कराया जायेगा। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किये गये है। 45- जालौन (अ०जा०) निर्वाचन क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई 2024 को मतदान होगा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन में कुल 2006129 मतदाता है, जिनमें 930661 महिला व 1075362 पुरुष मतदाता है तथा अन्य 106 मतदाता है। कुल मतदेय स्थल की संख्याः 2262, कुल मतदान केन्द्रो की संख्याः 1588 है, किटिकल बूथ 249, वल्नरेबल 33 है।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक विधान सभा में 5-5 मतदान केन्द्रों को मॉडल मतदान केन्द्र बनाया गया है। जहाँ मतदाताओं को बैठने, पेयजल एवं छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करायी जा रही है। इसके अतिरिक्त जनपद के प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर ए०एम० एफ० सुविधा सुनिश्चित करा ली गयी है। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटो की सकुशल निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु तैनाती की गयी है। असहाय मतदाताओं के लिये एनसीसी, स्काउट गाइड आदि वालिन्टयर की तैनाती की गयी है। अनुपस्थित मतदाओं का विवरण निम्न प्रकार है सीनियर सिटीजन -85 वर्ष के ऊपर के मतदाताओं को 269 फार्म-12 डी दिये गये, कुल मत 257 पड़े। दिव्यांग मतदाताओं को 161 फार्म-12 डी दिये गये, कुल 159 मत पड़े। आवष्यक सेवाओं में नियोजित मतदाताओं को 20 फार्म-12 डी दिये गये, कुल 01 मत पड़ा। इस प्रकार कुल 432 मत डाले गये।
निर्वाचन आयोग की घर-घर मतदान की सुविधा हेतु लोकसभा-45 जालौन (अ०जा०) के सीनियर तथा दिव्यांग कुल 430 मतदाताओं में से 416 मतदाताओं द्वारा घर से मतदान किया गया तथा आवष्यक सेवाओं के कुल 20 में से 16 मतदाताओं द्वारा पोस्टल वोटिंग सेंटर पर मतदान किया गया।
लोकसभा-45 जालौन (अ0जा0) के मतदान में लगे कार्मिकों को ड्यूटी वाले बूथ पर मतदान की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गयी है, जिसके तहत कुल 2932 कार्मिकों को निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र (ई0डी0सी0) जारी किया गया है। पोस्टल बैलट से मतदान किया गया।
इस अवसर पर मुख्स विकास अधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विषाल यादव, उप- जिलाधिकारी अतिरिक्त ज्योति सिंह, उप-जिलाधिकारी प्रषिक्षु आरती साहू, अपर जिला सूचना अधिकारी पंकज तिवारी तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
