सिद्धार्थनगर/दिनांक 19 मई 2024
डुमरियागंज पुलिस ने 10 दिन पुर्व हुई चोरी का किया सफल अनावरण व 02 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना डुमरियागंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भरवठिया मुस्तहकम में 10 दिन पुर्व हुई चोरी का डुमरियागंज पुलिस द्वारा किया गया सफल अनावरण व 02 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार.
अभियुक्तगण के कब्जे से पीली धातु व सफेद धातु के जेवरात जिसकी कुल कीमत लगभग ₹15,00,000/-(पंद्रह लाख रुपये) व ₹15,000/- नकद बरामद .
थाना डुमरियागंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चोरी हुए माल शत प्रतिशत बरामद/गिरफ्तार अभियुक्तगण को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया
सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज अखिलेश वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार राय के नेतृत्व में दिनांक 18.05.2024 को थाना डुमरियागंज पुलिस द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव मय हमराह फोर्स के मु0अ0सं0 77/2024 धारा 457/380 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अज्ञात चोरों व माल की बरामदगी हेतु क्षेत्र मे भ्रमणशील थे कि सूचना मिली कि ग्राम भरवठिया मुस्तहकम में 10 दिन पुर्व हुई चोरी के अभियुकत भरवठिया मुस्तहकम के पश्चिम तरफ सड़क जो विस्कोहर को जाती है उसी सड़क से चोरी के जेवरात को बेचने जाने वाले है । इस सूचना पर थाना डुमरियागंज पुलिस मय फोर्स द्वारा भरवठिया मुस्तहकम से पश्चिम सड़क पुलिया के पास से 02 नफर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गये जेवरात जिसकी कुल कीमत लगभग ₹15,00,000/- ( पंद्रह लाख रुपये ) व ₹15,000/- नकद की बरामदगी हुई । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी के जेवरात व रुपये की बरामदगी के आधार पर जुर्म धारा 411 भा0द0वि0 की वृद्धि करते हुये अभियुक्तगण के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर आज दिनांक 19.05.2024 को न्यायालय भेजा जा रहा है.
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-मोहम्मद आरिफ पुत्र जुम्मन अहमद निवासी भरवठिया मुस्तकहम थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर.
सुरेन्द्र कुमार सोनी उर्फ भण्डारी पुत्र बैजनाथ सोनी निवासी भरवठिया मुस्तहकम थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर.
पुलिस द्वारा बरामद किए गए चोरी के समान का विवरण-एक अदद बड़ा हार पीली धातु ,02 अदद चूड़ी पीली धातु , 01 मंगलसूत्र पीली धातु काली गुरिया के साथ , 01 जोड़ी कान का झाला ,पीली धातु , 02 जोड़ी पायल सफेद धातु , 16 अदद विछुआ सफेद धातु , 03 अदद सिक्का सफेद धातु.
एक अदद हार लरी वाला पीली धातु.
02अदद चूड़ी पीली धातु, 01 अदद ब्रेसलेट टूटा हुआ पीली धातु, 02 अदद लटकन पीली धातु काली गुरिया के साथ, 01 जोड़ी कान का झाला पीली धातु, 01 जोड़ी पायजेब सफेद धातु, 16 अदद विछुआ सफेद धातु, 02 अदद चाँदी का सिक्का सफेद धातु बरामद हुआ, जिसकी कुल कीमत लगभग ₹1500000/- ( पंद्रह लाख रुपये ) ₹15000/- नकद जिसमें 500 रुपये के कुल 30 नोट.
पुलिस ने अभियुक्तों से कड़ाई से पूंछतांछ किया तो बताया कि यह सब जेवरात तथा रुपये अपने ही गाँव के रहने वाले अशोक सोनी के घर से करीब 10 दिन पहले चोरी किए थे उसी के है,गाँव के ही रहने के कारण हम लोगो को पता चल गया था कि अशोक सोनी अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या दर्शन करने के लिए गये है और रात्रि मे वापस नही आयेगे, अच्छा मौका पाकर हम लोगो ने इस घटना को अंजाम दे दिया। हम लोगों को चोरी मे जो भी जेवर/ रुपये मिले थे सब यही है इसके अलावा हम लोगो के द्वारा कोई भी सामान चोरी नही किया गया था, जेवरात को काफी बेचने का प्रयास किए परन्तु बिक नही पाया, हम लोगो ने सोचा कि जब बिक जायेगा तो बराबर–बराबर पैसा बाँटने मे आसानी होगी । बेचने के लिए ही विस्कोहर की तरफ गये थे परन्तु चोरी किया गया समान बिक नही पाया,उससे पहले आप लोगो के द्वारा पकड़ लिया गया।
अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि करीब 02 माह पहले हमलोगो ने थाना चिल्हिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरगदवा मे भी रात्रि के समय दो घरो मे चोरी किए थे,उन चोरियो मे भी जेवरात व रुपये मिले थे, वह सब जेवरात तथा पैसा मिला था हम लोगो ने उस पैसे को नशा एवं मौज मस्ती मे खर्च कर दिए। हम लोगो को यह याद नही है कि कितना जेवर व रुपया मिला था, क्योकि जब भी हम लोग चोरी करने जाते है तो थोड़ा नशा करके जाते है, नशा करने के बाद हमारी हिम्मत बढ़ जाती है और नशे की हालत में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देते है। चोरी करके हम अपना जीवन निर्वाह करते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-निरीक्षक अपराध रमेश कुमार यादव थाना डुमरियागज,उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना डुमरियागंज,महिला उ0नि0 मीरा चौहान थाना डुमरियागंज,का0 अमरजीत यादव, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, मनीष कुमार थाना डुमरियागंज जनपद सिद्धार्थनगर.
