Fri. Mar 7th, 2025

गैर इरादतन हत्या के 04अभियुक्त चढ़े थाना पथरा बाजार पुलिस के हत्थे

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 19 मई 2024

गैर इरादतन हत्या के 04अभियुक्त चढ़े थाना पथरा बाजार पुलिस के हत्थे

थाना पथरा बाजार पुलिस को मिली बड़ी सफलता,हत्या में शामिल अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा.

 सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में “अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान” के अन्तर्गत सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के पर्यवेक्षण में, अखिलेश वर्मा क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार के नेतृत्व में आज दिनांक 19-05-2024 को थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 37/2024 धारा 147,323,504,304 भा0द0वि0 से सम्बंधित वांछित अभियुक्तगण को मिठवल गौरा मार्ग से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर  न्यायालय भेजा गया ।

थाना पथरा बाजार द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तगण का विवरण- चंद्रबली पुत्र बुद्धू यादव निवासी सूजनापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर.

शिवम पुत्र चंद्र बली निवासी सूजनापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर.

सावित्री पत्नी चंद्र बली निवासी सूजनापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर.

रीना पुत्री चंद्र बली निवासी सूजनापुर थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर.


अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-प्र0नि0 भाग्यवती पाण्डेय थाना पथरा बाजार.उ0नि0जयप्रकाश यादव, राघबेंन्द्र प्रताप यादव थाना पथरा बाजार.आ0 अनुपम मौर्या राहुल गुप्ता थाना पथरा बाजार.म0आ0 बबिता भारती थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed