Fri. Mar 14th, 2025

डुमरियागंज लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन के चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की गिनाई नाकामियां

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 20 मई 2024

डुमरियागंज लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन के चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की गिनाई नाकामियां

चुनावी जनसभा रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं से की अपील हमारी सरकार बनी तो हम अग्निवीर योजना को समाप्त कर सेना में करेंगे सीधी भर्ती- अखिलेश यादव

हमारी सरकार बनते ही हम सिद्धार्थनगर से झांसी तक बनाएंगे आगरा लखनऊ की तर्ज पर एक्सप्रेसवे- अखिलेश यादव

आज जनपद सिद्धार्थनगर के बीएसए ग्राउंड में समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी कुशल तिवारी के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विशाल जनसभा रैली को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं महिलाओं और नौजवानों से अपील किया कि आने वाले 25 मई को गठबंधन प्रत्याशी को भारी से भारी संख्या में मतदान करके डुमरियागंज सीट से जीत दिलाने का कार्य करें। अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने सरकारी संसाधनों को बेचने का कार्य किया है,चाहे रेलवे हो या एयरपोर्ट हो सब इन्होंने अपने पूजीपति दोस्तों अडानी,अंबानी, टाटा जैसे लोगों को बेचने का कार्य किया है। पहले जो खाद की बोरी 50kg की आती थी केंद्र की मोदी सरकार ने उसका वजन घटाकर 45kg कर दिया है। मोदी सरकार ने किसानों के खिलाफ तीन काला कानून लाए थे,जिसको किसान के भारी विरोध के चलते तीनों कानून को मजबूरन वापस लेना पड़ा। इन्होंने किसानों से वादा किया था कि हम एम.एस.पी जल्द लागू करेंगे लेकिन इन्होंने आज तक एम.एस.पी लागू नहीं किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा कहती है कि 400पार, तो बाकी बची 143सीट उतनी सीट भाजपा को मिलेगा। इंडिया एलायंस गठबंधन 400सीट जीतकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा सत्ता में आई तो संविधान बदलने व आरक्षण को खत्म करने का कार्य करेगी।यह आखिरी चुनाव है।अबकी बार सोच समझकर मतदान करना है किसी के बहकावे में नहीं आना है।

अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इन्होंने देश की सुरक्षा से जुड़े जैसे महत्वपूर्ण स्थान पर सेना में नौकरी देने के लिए चार साल की अग्निवीर योजना लागू किया। जिसमें युवाओं को चार साल पूरा होने के बाद निकाल दिया जायेगा, और बेचारा देश का नौजवान फिर से बेरोजगार हो जाएगा। इन्होंने हर साल 2करोड़ लोगो को रोजगार देने का वादा किया था लेकिन 10साल के बाद आज तक कितने लोगो को नौकरी दिया।आज देश का मतदाता इनके झूठे वादों से ऊब चुका है, अब देश का मतदाता बदलाव का मन बना चुका है।

उन्होंने सिद्धार्थनगर की जनता से कहा की मोदीजी ने अपने पूंजीपती दोस्तों का करोड़ों रुपए का कर्जा माफ कर दिया लेकिन किसी अन्नदाता का एक भी पैसा कर्जा माफ नहीं किया, इनके खिलाफ नौजवानों किसानों में भारी आक्रोश है। जिसका बदला मतदाता आने वाले 25मई को गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करके भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने का कार्य करेगा।
आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम सिद्धार्थनगर से झांसी तक आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की तर्ज पर एक्सप्रेसवे की सौगात देने का एलान करते हैं। इस एक्सप्रेसवे के निर्माण होने के बाद सिद्धार्थनगर से लखनऊ की दूरी मात्र ढाई घंटे में पूरी होगी। हमारी सरकार होती तो अब हम इस कार्य को पूरा कर दिए होते,इसलिए हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी सरकार बनाने में मदत करें।
उन्होंने कहा कि हमने अपने कार्यकाल 108 न0 मुफ्त एंबुलेंस सेवा प्रदान किया था आज वही एंबुलेंस बेकार किसी कोने में पड़ी है। इस जनपद को सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी देने का कार्य किया तो वह समाजवादी पार्टी की सरकार ने किया। हम युवाओं को लैपटॉप देने का कार्य किए थे लेकिन इनके डबल इंजन के कार्यकाल में लैपटॉप का साइज छोटा हो गया है।

खाद्यान योजना पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो मंहगा वाला आटा इनके अमीर दोस्त खाते हैं वही पैकेट वाला मंहगा गेहूं का आटा हमारी सरकार गरीबों को मुफ्त देगी तथा साथ में रिफाइंड तेल,चना, दाल चीनी आदि अन्य चीज देने का कार्य करेगी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed