Sat. Mar 29th, 2025

महराजगंज जिले में 4 मरीज और हुए स्वस्थ, अब संख्या हूई 66

महराजगंज 16-06-020

महराजगंज जिले में 4 मरीज और हुए स्वस्थ, अब संख्या हूई 66blank

महराजगंज, 16 जून जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जिले से निरंतर कोरोना मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, जिसके अंतर्गत आज 4 कोरोना मरीज कोविड केयर हॉस्पिटल पुरैना से उपचारित होकर और डिस्चार्ज किये गये हैं। स्वस्थ होने वालों में एक फरेंदा का, एक कैंपियरगंज का, एक निचलौल का तथा एक लक्ष्मीपुर का निवासी है। इस प्रकार अब तक उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की कुल संख्या टोटल 66 हो गई है ।

Related Post