सिद्धार्थनगर/दिनांक 23 मई 2024
बीजेपी प्रवक्ता के तीन दिवसीय तूफानी दौरे से सपा का बिगड़ा खेल,ब्राह्मण मतदाता हुआ एकजुट
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कुशल तिवारी के आने से ब्रह्मण वोटर में जो भ्रम की अवस्था हो गई थी उसको बैठक कर मान मनौव्वल कर एकजुट किया,तथा बीजेपी प्रत्याशी जगदंबिकापाल को वोट करने के लिए संकल्प दिलाया, ब्राह्मणों के एकजुट होने से कुशल तिवारी का खेल पलट गया है। डुमरियागंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तीन दिवसीय तूफानी दौरा किया। जिसमे डुमरियागंज लोकसभा संसदीय क्षेत्र के कपिलवस्तु विधानसभा बर्डपुर, लोटन, खेसरहा मण्डल के ब्राह्मण बाहुल्य 4 दर्जन गांव में तूफानी दौरा किया। भाजपा प्रवक्ता ने अपने तूफानी दौरे के दौरान ब्राह्मणों वोटरों के साथ मान-मनौव्वल किया,ब्राह्मणों ने राकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में बीजेपी को वोट देने का संकल्प लिया और कहा भगवान राम के लिए,पीएम मोदी के लिए तथा सनातन धर्म के रक्षक मुख्यमंत्री योगी के लिए सपा के खिलाफ आगामी 25मई को बीजेपी को वोट करेंगे।
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के साथ बैठक में ब्रह्मण बोटरों ने संकल्प लिया कि हम कार सेवकों के हत्यारों को वोट नही कर सकते। सनातन धर्म की रक्षा के लिए राष्ट्र की रक्षा के लिए भाजपा प्रत्याशी जगदंबिकापाल को वोट करेंगे।