Mon. Apr 7th, 2025

वन विभाग सि0नगर की टीम ने 16अदद कछुओ के साथ 01नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

blank

सिद्धार्थ नगर/दिनांक 29 मई 2024

वनविभाग सि0नगर की टीम ने 16अदद कछुओ के साथ 01 नेपाली नागरिक को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

सिद्धार्थ नगर। सामाजिक वानिकी वन प्रभाग के नौगढ़ रेंज द्वारा पुष्प कुमार के. प्रभागीय निदेशक के निर्देशानुसार प्राप्त सूचना पर अमरनाथ सिंह ,क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ के कुशल पर्यवेक्षण में ककरहवा में ओंकार नाथ वरुण डिप्टी रेंजर,शैलेंद्र कुमार वनदरोगा,महेश कुमार वनरक्षक द्वारा नेपाल राष्ट्र निवासी श्याम नारायण को 16 अदद विशिष्ट कछुओ के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में विधिक कार्यवाही हेतु प्रस्तुत किया गया। जहां से विधिक कार्यवाही उपरांत अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।प्रभागीय निदेशक के निर्देश पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नौगढ़ व उनके कुशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर प्राप्त सफलता की डीएफओ व लोगों ने सराहना किया है।

डीएफओ ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को जनपद में जीव जंतुओं के तस्करी में अवैध रूप से लिप्त लोगों पर कड़ी नजर रखने व त्वरित रूप से विधिक कार्यवाही करने हेतु सतर्क कर आवश्यक निर्देश दे दिया गया है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *