Tue. Jan 7th, 2025

जोगिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में एक भी सदस्य न पहुंचने से बैठक हुई खारिज.

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 14 जून 2024

जोगिया ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में एक भी सदस्य न पहुंचने से बैठक हुई खारिज.

विकास खंड जोगिया की भारतीय जनता पार्टी की ब्लॉक प्रमुख सावित्री देवी के विरुद्ध क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील पांडेय एंव ओमप्रकाश द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। जिसकी बैठक आज विकास खंड जोगिया के कार्यालय में हुई उक्त बैठक में किसी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य के न पहुंचने से प्रशासन द्वारा बैठक को रद्द कर दिया और जोगिया ब्लॉक प्रमुख सावित्री देवी को पुनः प्रमुख पद पर बने रहने की नोटिस दे दी गई। बैठक रद्द होने के उपरांत भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के नेतृत्व में जोगिया ब्लॉक के सामने से चौराहे तक कार्यकर्ताओं ने खूब पटाखे जलाए और सभी ने ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश चौधरी को बधाई शुभकामनाएं दी।

जिला मीडिया प्रभारी निशांत पाण्डेय के अनुसार उक्त अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के नेतृत्व में भाजपा कार्यकारणी सहित विधायक सदर श्यामधानी राही,विधायक बांसी राजा जय प्रताप सिंह,पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार कुंवर,भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जोगिया श्रीश चौधरी,नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि हेमंत जायसवाल,रवि अग्रवाल, चेयरमैन अजय गुप्ता,विकास जायसवाल,चंद्र प्रकाश वर्मा,धर्मराज वर्मा, ब्लॉक प्रमुख प्र. राजेंद्र दूबे,नरेंद्र मणि त्रिपाठी,केषभान राय, साधना चौधरी, दशरथ चौधरी,अमित यादव,लवकुश ओझा,सुरेश चौहान,जिला मंत्री आनंद मणि,जिला उपाध्यक्ष दीपक मौर्य,गौरी शंकर,जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विकास पांडेय ‘वत्स’,मंडलाध्यक्ष महेंद्र लोधी,राकेश आर्य, शिवशक्ति, दीपेंद्र चौधरी,अरविंद उपाध्याय, सुरेंद्र पांडेय,मंगल चौरसिया, फूलचंद जायसवाल,संतोष शुक्ल,सौरभ त्रिपाठी,सनी उपाध्याय सहित जिले भर से आए भाजपा कार्यकर्ता पार्टी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। सभी लोगों ने ब्लॉक प्रमुख सावित्री देवी और प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश चौधरी को बधाई दी।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *