Sun. Jan 5th, 2025

मत्स्य मंत्री ने प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर साधा निशाना/फ्री की रेवड़ी का लालच देकर वोटरों को किया गुमराह

blank

अम्बेडकरनगर/दिनांक 16 जून 2024

मत्स्य मंत्री संजय निषाद ने प्रेसवार्ता कर विपक्ष पर साधा निशाना/फ्री की रेवड़ी का लालच देकर वोटरों को किया गुमराह

राष्ट्रीय अध्यक्ष निषाद पार्टी एवं कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश सरकार डॉक्टर संजय कुमार निषाद जनपद अंबेडकर नगर के दौरे पर रहे। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर अकबरपुर स्थित सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया को बताया कि केंद्र व प्रदेश की सरकार राज्य में निषाद समाज के विकास एवं उत्थान के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है,जिससे कि आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हुए निषाद समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके।उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में मछुआ समाज के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। जैसे कि निषाद राज बोट योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना एवं मछुआ कल्याण कोष की भी स्थापना की जा चुकी है। जिसके अंतर्गत मछुआ समाज को चिकित्सा लाभ, शिक्षा लाभ, मछुआ आवास जैसी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शामिल किया गया है।इन तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से मछुआ समाज को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकेगा।

लोकसभा चुनाव के परिणाम पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में केंद्र व राज्य सरकार के प्रति जनता में किसी भी प्रकार का नाराजगी एवं एंटी इन कंबेंसी नहीं था। लेकिन विपक्ष द्वारा मतदाताओं को फ्री की रेवड़ी का लालच देकर जनता को गुमराह किया गया। विपक्ष ने सोची समझी झूठी रणनीति बनाकर झूठा प्रचार प्रसार किया गया कि यदि केंद्र में एनडीए की सरकार इस बार बनती है तो संविधान में बदलाव कर आरक्षण समाप्त कर दिया जाएगा, विपक्ष ने वोटरों को लुभाने के लिए दूसरा झूठ की गारंटी ₹8500 महीना और सालाना ₹100000(एक लाख) महिलाओं के खाते में दिए जाएंगे। जैसे कई भ्रामक प्रचार प्रसार विपक्ष द्वारा मतदाता के बीच में किए गए,जनता का नैरेटिव सेट किया गया और उत्तर प्रदेश की जनता इनके भ्रामक प्रचार के झूठे बहकावे में आ गई। जिससे हमको कुछ सीटो पर संतोष जनक परिणाम नहीं मिले।

डॉ0 संजय निषाद ने कहा कि आज देश मे NDA के घटक दल के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनी है, और उनके नेतृत्व में देश पुनः नई उचाईयों को छुएगा। उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनके दफ्तर के बाहर लोग लाइन लगाए हैं कि ₹8500 कब मिलेंगे। देश की जनता अब समझ चुकी है कि यह धोखेबाज लोग है इनकी फितरत में धोखा छिपा है। विपक्ष अब देश की जनता के सामने बेनकाब हो चुका है कि इनके झूठे वादे को जनता जान चुकी है अब दुबारा इनके बहकावे में नहीं आने वाली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 10 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने है,किसमे कितना दम है जनता इनको सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बड़े भाई की भूमिका में शुरू से रही है,विधानसभा चुनाव 2022 में निषाद पार्टी को 15 सीटे मिली थी ऐसे में गठबंधन धर्म के तहत कटेहरी और मझवा सीट हमारे कोटे की सीट रही है ।ऐसे में निषाद पार्टी और NDA उपचुनाव में पुरजोर तरीके से चुनाव लड़ेंगा और जीत दर्ज कर विपक्ष के झूठ का पर्दाफाश करेगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home2/newsind2/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464