Sat. Jan 4th, 2025

प्रदेश अध्यक्ष के.के पांडे ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 को पत्र लिखकर की मांग/सघन प्रशिक्षण के बाद नए प्रयोग अगले सत्र से किए जाए लागू

blank

लखनऊ/दिनांक 16 जून 2024

प्रदेश अध्यक्ष के.के पांडे ने मुख्यमंत्री उ0प्र0 को पत्र लिखकर की मांग/सघन प्रशिक्षण के बाद नए प्रयोग अगले सत्र से किए जाए लागू

राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों का अल्प समय और शेष रह गया है। जिसको देखते हुए नित नए नए प्रयोग ना किया जाए। जिसको देखते हुए कार्य प्रणाली पद्धति एवं नियमावली को सरलीकृत करने हेतु एवं ग्राम प्रधान पद की गरिमा बनाए रखने हेतु आपसे विनम्रता पूर्वक आग्रह है कि ग्राम पंचायतों के वर्तमान सत्र में समय बहुत कम बचा है। जबकि काम बहुत कराना है। ग्राम पंचायत की जिम्मेदारियों को देखते हुए ऐसी स्थिति में ग्राम पंचायतों के विकास की जवाबदेही जनता द्वारा चुने हुए ग्राम प्रधान की भी है। इस स्थिति में नित नए नए प्रयोग करना बिल्कुल उचित नहीं है। इसलिए ग्राम प्रधान के पद की गरिमा का भी सम्मान बनाए रखा जाए।

प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ से सादर अनुरोध किया है कि नए-नए प्रयोग को लागू करने में काफी समय लगता है। ऐसे मैं आपसे निवेदन है कि नियमों के सरलीकरण कर देने से कार्य करने की क्षमता बढ़ जाती है। जो प्रदेश एवं ग्राम पंचायतों के हित के लिए आवश्यक है। ऐसे में मेरा आप से अनुरोध है कि इस सत्र को छोड़कर अगले सत्र से सारे नियमों को एक साथ लागू कर प्रयोग किया जाए। आगामी सत्र में ग्राम प्रधानों को इसका सघन प्रशिक्षण दिया जाए जिससे ग्राम पंचायतों में विकास कार्य की गति शासन प्रशासन के निर्देशानुसार सुचारू रूप से गतिमान रहे,..।

भवदीय:- राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन प्रदेश अध्यक्ष कौशल किशोर पांडे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *