Sun. Feb 2nd, 2025

थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जोगिया उदयपुऱ में डीएम ने सुनी जनता की समस्याएं

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 22 जून 2024

थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना जोगिया उदयपुऱ में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

सिद्धार्थनगर। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। आज थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल द्वारा थाना जोगिया उदयपुऱ में उपस्थित होकर लोगो को समस्याओं को सुना गया। सम्पूर्ण थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को शिकायतों की गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा थाना दिवस रजिस्टर का अवलोकन किया उन्होंने पुलिस कर्मियो को निर्देशित किया कि थाना समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना-पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है, उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बन्धित अधिकारी को प्रेषित करें जिससे समय से उचित निस्तारण कराया जा सके। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि वरासत का कोई भी प्रकरण लम्बित न रहे। उन्होंने निर्देश दिया कि निवास प्रमाण-पत्र उपजिलाधिकारी, आय प्रमाण-पत्र तहसीलदार के माध्यम से जारी किये जाते है। लेखपाल अपने स्तर से रिपोर्ट लगाकर निस्तारित कराये। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करना सुनिश्चित करे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed