लखनऊ/दिनांक 23 जून 2024
सीम योगी ने भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की
डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सिविल हॉस्पिटल परिसर हजरतगंज स्थित प्रतिमा पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई प्रमुख नेताओं ने उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मुख्य मंत्री योगी ने कहा कि डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी का पूरा जीवन भारत की एकता और अखंडता के लिए समर्पित था। स्वतंत्रता सेनानी श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में एक देश,एक प्रधान,एक विधान और एक निशान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कश्मीर के लिए देश की अखंडता और भारत के सीमाओं की सुरक्षा के लिए त्याग और बलिदान देने वालों को यह एक सच्ची श्रद्धांजलि है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह,पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत कई प्रमुख नेताओं ने डॉक्टर मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया।