Mon. Mar 31st, 2025

फरेंदा तहसील के गांव मुजहना में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कंटेन्मेंट जोन घोषित

महराजगंज/फरेन्दा
दिनांक-18-06-020

फरेंदा तहसील के गांव मुजहना में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से कंटेन्मेंट जोन घोषितblank blank

महराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील के गांव मुजहना में बुधवार को देर रात्रि कोरोना पाज़िटिव का केस मिलने से उपजिलाधिकारी ने कन्टेन्टमेंट जोन घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार को सुबह में तहसील स्तर के अधिकारी पंहुच कर गांव में कोरोना को फैलाव को रोकने के लिए कार्रवाई किया ।
फरेंदा तहसील के गांव मुजहना में कोरोना पाज़िटिव का रिर्पोट बुधवार को जिला मुख्यालय के सीएमओ कार्यालय पर पंहुचा । जिससे रात्रि में गांव कन्टेन्टमेंट जोन में घोषित कर दिया गया।जिसका अनुपालन कराने के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार मिश्रा, उपजिलाधिकारी फरेंदा राजेश कुमार जायसवाल,थाना अध्यक्ष फरेंदा मनीष कुमार सिंह मौके पर पंहुच कर गांव के अंदर बाहर जाने वाले प्रमुख मार्ग को सील कर दिया । जिससे कोरोना के फैलाव को रोका जा सके । गांव में साफ सफाई व सेनिटाइजर कराने का आवश्यक निर्देश स्वास्थ्य विभाग के क्रर्मियो को दिया है ।

Related Post