सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश/दिनांक 27 जून 2024
शोहरतगढ़ विधायक के अथक प्रयास से 132/33केवी के नए उपकेंद्र से निर्बाध बिजली आपूर्ति हुई बहाल.
नए उपकेंद्र द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति हो जाने से लो-वोल्टेज की समस्या होगी खत्म- विनय वर्मा
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शोहरतगढ़ ग्रामीण, शोहरतगढ़ तहसील एवं बोहली के क्षेत्रवासियों के लिए 33/11 केवी की पुरानी लाइन को हटाकर निर्बाध बिजली आपूर्ति हेतु उक्त स्थानों को लौसा और शोहरतगढ़ उपकेन्द्र 132/33 केवी से समायोजित कर बिजली की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कर दिया गया है।
विधायक विनय वर्मा ने कहा कि निरंतर किये गए इस व्यवस्था से लाभान्वित होने वाले क्षेत्र की जनता को उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान अल्प समय में आप सभी क्षेत्रवासियों ने जो आशीर्वाद दिया उसका कर्जदार हूं, क्षेत्र की सम्मानित जनता ने अपना वोट देकर मुझे विधायक चुना उसको इसी तरह से अपने विधानसभा क्षेत्र का विकास कार्य करके शोहरतगढ़ का शोहरत बुलंद करने का प्रयास करूंगा। विधायक ने कहा कि
नए विद्युत उपकेंद्र के शुरू होने से लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। क्षेत्र कि जनता को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करता हूं, तथा इस कार्य में भरपूर सहयोग देने वाले पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड से जुड़े समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।
विनय वर्मा
विधायक शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र,
सिद्धार्थनगर उत्तरप्रदेश