सिद्धार्थनगर/दिनांक 01 जुलाई 2024
जिलाधिकारी द्वारा जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं विशेष संचारी रोग,क्षय रोग की समीक्षा बैठक की गई.
सिद्धार्थनगर। जिला स्वास्थ्य समिति (डी0एच0एस0) एवं विशेष संचारी रोग, क्षय रोग की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा पिछली बैठक के कार्यवृत्त की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर समस्त डाक्टर एवं उनके कर्मचारी के नाम और मोबाइल नम्बर की सूची चस्पा कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि कोई भी डॉक्टर बिना सूचना के बाहर नही जायेगे। स्वास्थ्य केन्द्र पर ही उपस्थित रहेगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सभी एमओआईसी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने रोगी कल्याण समिति व अन्टाइड फन्ड से नियमानुसार उपकरण, मरीजो के बैठने हेतु फर्नीचर, पानी हेतु वाटर कूलर, लेबर रूम की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। ई-संजीवनी के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मरीजों को टेली मेडिसिन सुविधा उपलब्ध करानें हेतु निर्देश दिया गया। सभी आरोग्य मंदिर/हेल्थ वेलनेस सेंटर पर विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड की प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का क्लेम दिलाये जाने हेतु निर्देश दिया गया। उन्होंने समस्त डाटा समय से व सही डाटा अपलोड करने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी उपकेन्द्रो पर गर्भवती महिलाओ की डिलेवरी कराने तथा सही ढंग से काम न करने वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने समस्त एम0ओ0आई0सी0 को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित कर ले कि सभी का प्रसव अस्पताल में ही हो तथा उसकी शत-प्रतिशत फीडिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यों की समीक्षा सप्ताह में करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने समस्त प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी सी.एच.सी./पी.एच.सी. पर पीने के पानी की व्यवस्था एवं साफ-सफाई व्यवस्था होना चाहिए, शौचालय क्रियाशील हो जिससे आने वाले मरीजो को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जिलाधिकारी ने एमओआईसी को निर्देश दिया कि समस्त दवायें उपलब्ध होनी चाहिए। जिलाधिकारी द्वारा परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना, टीकाकरण अभियान,पी0सी0पी0 एन0डी0टी0, रोगी कल्याण समिति, हेल्थ वेलनेस सेन्टर, जननी सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा की गयी।
इस बैठक में उपरोक्त के प्राचार्य मेडिकल कालेज,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 डी0के0चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा,डी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0 मानबहादुर, समीर सिंह, डा0 सौरभ चतुर्वेदी, डा0 लक्ष्मी, समस्त सीएचसी/पीएचसी के एम0ओ0आईसी0, बीपीएम, बीसीपीएम आदि उपस्थित थे।