सिद्धार्थनगर/दिनांक 02 जुलाई 2024
जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा का किया निरीक्षण/व्यवस्था व रखरखाव को लेकर जताई नाराजगी
जिलाधिकारी ने एक्स-रे कक्ष में डिजिटल एक्स-रे मशीन स्टाल न होने पर जताई कड़ी नाराजगी
जिलाधिकारी ने दवा भण्डारण कक्ष में दवायें सही ढंग से न रखे होने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी/ एक सप्ताह के अन्दर पुनः निरीक्षण करने की दी हिदायत
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बेवा का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थिति रजिस्टर केा देखा।अनुपस्थित पाये गये कार्मिको कास्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। इसके आलावा पंजीकरण कक्ष, एक्स-रे कक्ष को देखा। एक्स-रे कक्ष में डिजिटल एक्स-रे मशीन स्टाल न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बेवा को दो दिन के अन्दर एक्स-रे मशीन को स्टाल कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा पैथालॉजी कक्ष में हेल्थ मशीन खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए हेल्थ (एस.एच.एम.) को सही कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही निर्देश दिया कि कक्ष के बाहर कौन-कौन सी जांच होती है स्पष्ट रूप से उसकी सूची तथा संबधित लैब टेक्निशियन के मोबाइल नम्बर सहित चस्पा कराये,उन्होंने मुख एवं दांत कक्ष को देखा। वैक्सीन एवं लेबर रूम, वार्ड, दवा भण्डारण कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया। दवा भण्डारण कक्ष में दवायें सही ढंग से न रखे होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि 01 सप्ताह के अन्दर पुनः निरीक्षण करूंगा तब तक दवायें सुव्यवस्थित रैक में रखी हो तथा रजिस्टर में भी अंकित होना चाहिए।
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी डुमरियागंज संजीव दीक्षित,वअन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे।