महिला थाना,जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक-03 जुलाई 2024
महिला थाना द्वारा 02 परिवार के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में चलाये जा रहे परिवार परामर्श केंद्र जब/नई-किरण (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल कार्यक्रम) के तहत महिला थाना द्वारा 02 परिवार के मध्य सुलह समझौता कराकर उनके परिवार को बिखरने से बचाया।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर आज दिनांक 03.07.2024 को महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण(टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई । जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया व 02पत्रावली में वार्ता प्रचलित है, 02 परिवार को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष शाइस्ता,उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद,महिला हेड कांस्टेबल सविता सिंह ,महिला हेड कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी, का0 नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
निस्तारित पत्रावली का विवरण–शशि वर्मा पत्नी विनय सोनी निवासी बरगदी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर,
नफीस पत्नी अशरफ निवासी नथवलिया थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर।
