सिद्धार्थनगर 05 जुलाई 2024
जिलाधिकारी सि0न0 द्वारा बांनगंगा एथलस बांध व कटान स्थल मसिना का निरीक्षण किया गया
जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा बांनगंगा एथलस बांध व कटान स्थल मसिना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा कटान स्थल पर रखे गये कटान बचाव सामग्री को देखा गया तथा उक्त स्थल पर कटान को रोकने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान बानगंगा बैराज को भी देखा गया। बाढ़ के दौरान कटान स्थलो पर सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त मात्रा में कंक्रीट भरी बोरिया व अन्य आवश्यक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर उपरोक्त के सम्बन्धित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।