Wed. Jan 8th, 2025

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

blank

जनपद सिधारथनगर/दिनांक-06 जुलाई 2024

पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी का किया गया आयोजन

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा पुलिस लाइन सभागार में की गयी अपराध गोष्ठी.
अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियन्त्रण एवं शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

     पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 05-07-2024 को पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में अपराध गोष्ठी किया गया । अपराध गोष्ठी की शुरुआत सैनिक सम्मलेन से हुआ। सर्वप्रथम पूर्व सैनिक सम्मलेन में उठे समस्याओं के समाधान के बारे में प्रतिसार निरीक्षक ने बताया तथा सम्मलेन में उपस्थित समस्त थानों से आये थानाध्यक्ष व कर्मचारीगण की समस्याओं को सुना गया, तथा समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आदेशित किया गया। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम, श्रावण मास व भगवान जगन्नाथ यात्रा के दृष्टिगत की गयी तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, तीनो नये कानून सम्बन्धी जागरुकता, सम्पत्ति व महिला उत्पीड़न सम्बन्धित पंजीकृत अभियोगों में कृत कार्यवाही, गुमशुदा/लापता व बरामदगी हेतु शेष बच्चो की बरामदगी के सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही तथा लम्बित मुकदमों में एकत्रित साक्ष्य एवं गुण-दोष के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने व गैगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा IGRS एवं CCTNS के सम्बन्ध में मुख्यालय द्वारा जारी रैकिंग की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा आई0जी0आर0एस0 प्रकरणों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण आदि बिन्दुओ की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी अग्नि शमन, अभियोजन अधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, निरीक्षक प्रज्ञान शाखा, निरीक्षक रेडियो शाखा, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी यू0पी0-112, समस्त शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *