Sat. Feb 1st, 2025

थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस ने 04 नफर वारण्टीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

blank

जनपद सिद्धार्थनगर/दिनांक 07 जुलाई 2024

थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस ने 04 नफर वारण्टीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण व सतीश चन्द्र पाण्डेय क्षेत्राधिकारी बांसी के निर्देशन मे एवं संतोष सिंह थानाध्यक्ष शिवनगर डिड़ई के नेतृत्व में थाना शिवनगर डिड़ई पुलिस द्वारा आज दिनांक 07.07.2024 को मु0अ0स0-157/12 अन्तर्गत धारा-147,323,504,506,353,332भा0द0वि0 से सम्बन्धित 02 नफर वारंटी तथा धारा 107/116 सीआरपीसी से सम्बन्धित 02 वारण्टीयो को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार वारण्टीगण-मेही लाल पुत्र राम किशोर ग्राम जोगिया बुजुर्ग थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर।

राम उग्रह पुत्र राजाराम ग्राम जोगिया बुजुर्ग थाना शिवनगर डिडई जनपद सिद्धार्थनगर।

रणवीर पुत्र रामसेवक ग्राम असनार थाना शिवनगर डिड़ई सिद्धार्थनगर।

विनोद पुत्र राजमणि ग्राम असनार थाना शिवनगर डिड़ई सिद्धार्थनगर।


अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-उ0निरीक्षक जय प्रकाश,उ0निरीक्षक राम प्रताप मौर्या,का०अनिल यादव,मुकेश राही.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *