सिद्धार्थनगर 09 जुलाई 2024
आयुक्त बस्ती द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र भुतहिया,खैरी शीतल प्रसाद का किया गया निरीक्षण
आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह,आई.जी. आर.के.भारद्वाज द्वारा जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री प्राची सिंह के साथ तहसील शोहरतगढ़ के अन्तर्गत ग्राम भुतहिया, खैरी शीतल प्रसाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ को निर्देश दिया कि खैरी शीतल प्रसाद गांव में बूढ़ी राप्ती नदी का पानी आ जाने से प्रभावित लोगो को सुरक्षित स्थानो पर पहुॅचाकर उनके लिए भोजन, क्यूपानी आदि की व्यवस्था कराये। गर्भवती महिलाओ को पहले से ही चिन्हित कर ले जिससे किसी भी प्रकार की समस्या न हो। नाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह, तहसीलदार शोहरतगढ़ व अन्य संबधित अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित थे।