Wed. Jan 15th, 2025

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ने किया समस्त जिला अधिकारियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक

ब्रेकिंग/लखनऊ
दिनांक-19-06-020

मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश blankने किया समस्त जिला अधिकारियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक ।

वीडियो कॉन्फ्रेंस मे मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने जिलाधिकारियो को दिया बाढ़ पूर्व तैयारी का निर्देश।

बाढ़ पूर्व तैयारी मे सी एच सी सेंटर पर साप एवं कुत्ते काटने की दवा कराया जाय उपलब्ध ।

सम्वेदन शील क्षेत्र के नदी तट बंध पर बनाये जाए सुरक्षा हेतु कैम्प सिचाई निर्माण विभाग एवं पुलिस करेगी बांध पर पेट्रोलिंग।

कोविड की तरह सभी जनपदों मे आश्रय स्थलों की स्थापना की जाय एंटी वेनम एवं रैबीज वैक्सीन की उपलब्धता की जाय।

बाढ़ क्षेत्र वाले जनपदो मे प्रयाप्त मात्रा मे भूसे एवम हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय ।

आपात काल मे सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण कर जनपदों मे कंट्रोल रूम स्थापित कर लिया जाय और इन्हे एक्टिव रखा जाय ।

नदी तट बंध एवम सम्बेदनशील क्षेत्र की निरंतर निगरानी की जाय किसी भी हाल मे जन हानि न हो।

कोविड 19 की तरह राशन किट भी तैयार रखा जाय जिससे जरूरत मंदो को बाढ़ के दौरान खाद्यान मुहैया किया जा सके।

Related Post