जोगिया, सि0नगर/दिनांक 12 जुलाई 2024
हंगामा के बीच जोगिया क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक,लेकिन कोई कार्य योजना प्रस्तुत नहीं हुई
जोगिया ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की गई, बाढ़ क्षेत्र होने के नाते क्षेत्र पंचायत सदस्य 11:30बजे बैठक में उपस्थिति हुए। लेकिन उनके हस्ताक्षर के पूर्व ही खण्ड विकास अधिकारी जोगिया द्वारा बैठक स्थगित कर दी गई। इस पर क्षेत्र पंचायत सदस्यों के द्वारा काफी नाराजगी व्यक्त की गई। हंगामे के बाद अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उच्च अधिकारियों से वार्तालाप के बाद प्रमुख सावित्री देवी और खण्ड विकास अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर करवाकर बैठक कराई गई। लेकिन कोई कार्ययोजना प्रस्तुत नहीं हुई। जिसको लेकर बीडीसी सदस्यों ने नाराजगी जताई।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने बताया कि आज के इस बैठक में 36 बीडीसी सदस्य तथा 25 ग्राम प्रधान उपस्थित थे। जिनका कुल योग 59 होता है। जबकि एक तिहाई के संख्या बल के हिसाब से हमारे पास संख्या बल पर्याप्त था, 150 की संख्या बल का एक तिहाई 50 होता है। फिर भी इस बैठक में नियमानुसार हमारे पास 09 की संख्या बल ज्यादा थी। ऐसी हालत में किस वजह से बैठक को स्थगित किया गया।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्रीष चौधरी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि हमने उच्च अधिकारी से आग्रह किया कि यदि आप से कुछ नहीं होता है तो हम अपने सारे क्षेत्र पंचायत सदस्यों को साथ लेकर जिलाधिकारी महोदय से मुलाकात कर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार,सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय दिल्ली व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश,मुख्य सचिव उत्तरप्रदेश ,और पंचायती राज निदेशक उत्तरप्रदेश को संबोधित ज्ञापन सौंपेगे।