सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 जुलाई 2024
विधायक ने बाढ़ प्रभावित लोगो को वितरण किए बाढ़ राहत सामग्री
सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ विधायक आज अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा, अंतर्गत ग्राम भैंसाही जंगल, तहसील इटवा में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। इस दौरान एसडीएम इटवा कल्याण सिंह मौर्य एवं लेखपाल जितेंद्र कुमार यादव के साथ 05 किलो लाई, 02 किलो भुना चना, एक किलो गुड़, 10 पैकेट बिस्किट, 1पैकेट माचिस, 1पैकेट मोमबत्ती, 2 नहाने का साबुन, 20 लीटर की जरीकेन, 1 तिरपाल (12X10 वर्ग फीट एवं मोटाई न्यूनतम 110 जीएसएम), 10 किलो आटा, 10 किलो चावल, 2 किलो अरहर दाल, 10 किलो आलू, 200 ग्राम हल्दी, 100 ग्राम मिर्च, 200 ग्राम सब्जी मसाला, 1 लीटर सरसों का तेल एवं 1 किलो नमक वितरण किया साथ ही महिलाओं/किशोरियों के लिए डिग्रिटी किट जिसमे 20 सैनिटरी पैड, 2 साबुन, तौलिया, 1मीटर सूती कपड़ा, 20 डिस्पोजेबल बैग एवं मग का वितरण किया।
विधायक ने कहा कि सीएम योगी के नेतृत्व की भाजपा सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ हर समय खड़ी है और क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित लोगों की हर संभव मदद करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस दौरान होमगार्ड लक्ष्मी कांत के साथ-साथ अपना दल (एस) के विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्या, विपिन सोनी एवं अन्य कई सम्मानित लोग मौके पर मौजूद रहें।