सिद्धार्थनगर/15 जुलाई 2024
सांसद प्रतिनिधि पूजा पाल ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण/विभिन्न गांवों में वितरण की राहत सामग्री
सांसद डुमरियागंज जगदंबिका पाल की बेटी पूजा पाल ने आज उसका बाजार क्षेत्रांतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित पीड़ित परिवार से मिलकर मुलाकात किया,उन्होंने कछार क्षेत्र के खजूरडांड, लाऊ खाई और कालू भिरौना में बाढ़ पीड़ितों से मिलकर कहा कि इस संकट की घड़ी में सांसद डुमरियागंज की बेटी पूजा पाल आपके साथ हैं,चूंकि जिले में और अन्य विधानसभाओ में बाढ़ की भयावह स्थिति है, इसलिए आप सबके बीच में हमको अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजा है।
सांसद प्रतिनिधि पूजा पाल ने कहा कि हम आप सबके बीच पहली बार आई हूं,आप सबकी परेशानी को देखकर मुझे तकलीफ हो रही है,आप लोगों की कोई भी परेशानी नही होगा। केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा जो भी बाढ़ के दौरान क्षति होगी उसका भरपाई किया जाएगा। अगर किसी के आवास को क्षति होगी तो उसको प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जायेगा। जान माल,मवेशी या फसलों का जो भी नुकसान होगा बाढ़ उतरने के बाद सर्वे करवाकर सहायता राशि दिलाया जाएगा। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पूजा पाल ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया, और कहा कि इस परेशानी में हम आपके साथ हैं,आप लोग अपने आपको अकेला न समझे।
इस दौरान सांसद प्रतिनिधि के साथ मीडिया प्रभारी मनोज बाबा,रिंकू पाल, कन्हैया कन्नौजिया,क्षेत्र पंचायत ब्लॉक प्रमुख विकाश खण्ड उसका बाजार,सांसद प्रतिनिधि एस पी अग्रवाल, व मीडिया के सम्मानित पत्रकार बंधु तथा मौके पर सभी ग्रामीण उपस्थिति रहे…