सिद्धार्थनगर 15 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा के निरीक्षण के दौरान बीसीपीएम से मांगा स्पष्टीकरण
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने एक माह में/सभी लोगों को कार्याे में सुधार लाने का निर्देश दिया.
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेसरहा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा पंजीकरण कक्ष, एक्स-रे, टेक्निशियन, जनरल वार्ड, ओपीडी, जननी सुरक्षा, डाट्स टी.बी. कक्ष, औषधि भण्डारण कक्ष, देखा गया। दवाओ का रख-रखाव ठीक पाया गया। इसके अलाव प्रयोगशाला, प्रसूता कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, दन्त चिकित्सा, आपरेशन थियेटर आदि समस्त वार्डाे का निरीक्षण किया गया। बीपीएम अमरनाथ गुप्ता को अपने कार्याे के बारे में जानकारी न होने पर तथा बीसीपीएम विजय शंकर त्रिपाठी को एचआरपी रजिस्टर के बारे में जानकारी न होने पर तथा अपने कार्यों में लापरवाही बरतने पर स्पष्टीकरण प्राप्त करने निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने एक माह में सभी को अपने कार्याे में सुधार लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी द्वारा प्रसूता कक्ष में कार्यरत डाक्टर/ए0एन0एम/स्टाप नर्स को निर्देश दिया कि प्रसव के पश्चात मरीज को 48 घंटे के बाद डिस्चार्ज करें तथा मिलने वाली प्रोत्साहन राशि समय से खाते में प्रेषित किया जाये। इसके साथ ही साथ बाहर बड़े बोर्ड पर समस्त डॉक्टर, फार्मासिस्ट, स्टाप नर्स का नाम, मोबाइल नम्बर ड्यूटी का समय स्पष्ट रूप से लिखाने का निर्देश दिया। स्वास्थ्य केन्द्र पर मिलने वाली दवाये एवं होने वाली जांच की सूची चस्पा कराने का भी निर्देश दिया। इसके साथ ही पूरे परिसर की साफ-सफाई व्यव्स्था ठीक कराने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर एमओआईसी खेसरहा व अन्य चिकित्सक व स्टाफ उपस्थित थे।