Fri. Mar 28th, 2025

भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में जल संरक्षण एवं प्रबंधन पर आयोजित गोष्ठी संपन्न

blank

लखनऊ/दिनांक 19 जुलाई 2024

भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में जल संरक्षण एवं प्रबंधन पर आयोजित गोष्ठी संपन्न

लखनऊ- घटता भू-जलस्तर,कारण और निवारण…भाषा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के नियंत्रण धीन भूगर्भ जल संरक्षण सप्ताह के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन संस्थान में भारतीय भाषाओं में जल संरक्षण एवं महत्व विषय पर किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता विनय श्रीवास्तव ने एवं कुशल संचालन डॉक्टर रश्मि शील ने किया। मुख्य अतिथि कृष्णा नंद राय ने कहा कि विश्व के तमाम देश जल संकट से जूझ रहे हैं,जल संरक्षण के प्रभावी प्रयास किए जाने चाहिए।

विशिष्ट अतिथि डॉक्टर अर्चना सिंह ने कहा कि जल और जीवन का अटूट संबंध है। डॉक्टर मयंक मिश्र ने कहा कि जल का महत्व पुरातन काल से है। जल संरक्षण के संबंध में पर्याप्त साक्ष्य पुरातात्विक, साहित्यिक सामग्री से मिलते हैं, जिसमे कहा गया है कि जल ही जीवन है, जल की रक्षा करो।

समारोह अध्यक्ष विनय ने कहा कि आज की गोष्ठी की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि हम पर्यावरण के प्रति कितना सजग होते हैं। हम प्रकृति की सुरक्षा करें, पेड़ लगाएं एवं भू जल संरक्षण के लिए सार्थक प्रयास करें,अंत में अंजू सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *