Sat. Mar 29th, 2025

जिलाधिकारी ने की अपील/बाढ़ के दृष्टिगत बीमारियों से बचाव हेतु निम्नलिखित सावधानी बरतें

blank

सिद्धार्थनगर/दिनांक 19 जुलाई 2024

जिलाधिकारी ने की अपील/बाढ़ के दृष्टिगत बीमारियों से बचाव हेतु निम्नलिखित सावधानी बरतें

किसी भी प्रकार की समस्या हो नीचे दिए हेल्पलाइन नम्बर पर करें संपर्क- जिलाधिकारी सि0नगर

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने समस्त जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि जनपद सिद्धार्थनगर बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों में है, जिसमें 138 मैरूण्ड ग्राम एवं 310 प्रभावित ग्राम हैं। मौजूदा स्थिति में नदियों के जल स्तर में गिरावट आई है. सामान्यतः ग्रामों में बाढ़ के पानी होने कि दशा में जल जनित (हैजा, डायरिया, पीलिया, टाईफाइड इत्यादि) / वेक्टर जनित (मलेरिया, दिमागी बुखार, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया इत्यादि) रोगों की सम्भावना प्रबल हो जाती है इसमें आपके द्वारा निम्नलिखित सावधानी बरतने से ऐसी बीमारियों से बचा जा सकता है।

-जल को हमेशा उबाल कर ठंडा कर पीने के लिए इस्तेमाल करें।

-बासी भोजन का प्रयोग न करें।

-बच्चों को फुल आस्तीन के कपड़े पहनायें एवं सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।

-आस-पास गन्दगी को न फैलनें दे।

-चारपाई का इस्तेमाल करें, जमीन पर सोने से बचे।

-उथले हैंडपम्प के पानी का उपयोग पीने हेतु न करें।

-शौचालय का उपयोग करें।

-खाने से पूर्व एवं शौच के बाद हाथों को साबुन से धुले।

-इस समय नदियों / नालों का जल स्तर कम हो रहा है बच्चों को नदियों / नालों में नहाने/ घूमने न जाने दे। इसके अतिरिक्त प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निम्नलिखित कार्यों का सम्पादन किया जा रहा है।

-स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बाढ़ / मैरूण्ड ग्रामों में सचल चिकित्सीय टीम / स्वास्थ्य शिविर (बाढ़ चौकी) के द्वारा स्वास्थ्य सेवायें मुहैया कराई जा रही है।

-संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में आशा के माध्यम से रोगियों को चिन्हित करते हुये आवश्यक उपचार/सन्दर्भन किया जा रहा है।

-स्थापित बाढ़ चौकियों/ सचल चिकित्सीय दल के द्वारा क्लोरीन टैबलेट, ब्लीचिंग पाउडर, ओ०आर० एस० पैकेट, जिंक टैबलेट एवं आवश्यक उपचार दिये जा रहे है।

-सर्पदंश होने की दशा में झाड़-फूक से बचे, तुरन्त सामु०स्वा० केन्द्र पर जाकर उपचार कराये। 5. बिजली/सडक की समस्याओं का निराकरण प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। असुविधा की स्थिति होने पर अभियन्ता विद्युत/अभियन्ता पी०डब्लू०डी० जिनका सम्पर्क सूत्र कमशः 9450963843/9927764144 पर सम्पर्क करें।

-पशुओं को खुरपका/मुंहपका रोग हेतु पशु चिकित्सा विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। अपने पशुओं को इससे बचाव हेतु टीका अवश्य कराये। समस्या होने पर निकटतम पशु चिकित्सालय से सम्पर्क करें।

-ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग द्वारा एवं नगरीय क्षेत्रों में नगरीय निकायों द्वारा जल भराव का निस्तारण किया जा रहा हैं यदि किसी क्षेत्र में जल भराव की स्थिति पायी जाती हैं तो कमशः अपने विकास खण्ड कार्यालय एवं नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय को सूचित करें।

समस्या का समुचित निदान न होने की दशा में आप कट्रोल रूम नम्बर-05544-297010/297030 पर शिकायत कर सकते है।

तहसील स्तर पर स्थापित कट्रोल रूम का सम्पर्क सूत्र-तहसील नौगढ़-05544-297097

तहसील, बांसी-05545-297197,

तहसील, डुमरियागंज-05541-297043

तहसील इटवा-8188889629

तहसील, शोहरतगढ़-05544-297060 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *