सिद्धार्थनगर-22 जुलाई 2024
बोल बम आयोजित समिति ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार को जलाभिषेक कर शोभायात्रा निकाली.
बोल बम आयोजित समिति के तरफ से मिष्ठान व फलाहार वितरण कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया.
आज जनपद सिद्धार्थनगर के हनुमानगढ़ी मंदिर बोल बम आयोजित समिति के तत्वाधान में सावन मास के प्रथम सोमवार को शहर के प्रमुख सियाल शिवालयों में जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्य द्वारा शोभा यात्रा व झांकी का शुभारंभ किया गया। सिद्धार्थ तिराहे से सिंघेश्वर मंदिर तक शोभा यात्रा का समापन हुआ। शोभा यात्रा में भगवान शिव-पार्वती की झांकी, कलाकारों द्वारा सुंदर भजन की प्रस्तुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद माधव एवं विधायक प्रतिनिधि सत्य प्रकाश राही उपस्थिति रहे। श्रावण मास का पहला सोमवार होने के कारण श्रद्धालु भक्तों ने शिव मंदिर में जाकर जलाभिषेक करते हुए शोभा यात्रा में शामिल हुए। व्यापारी प्रतिष्ठानों द्वारा विभिन्न जगहों पर मिष्ठान एवं फलाहार आदि वितरित किया गया,बोल बम आयोजित समिति के सदस्यों ने बताया कि व्यक्ति 23वर्ष से सभी के सहयोग एवं प्रयास से कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का समापन सिमेश्वरी मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन कर प्रसाद वितरण के साथ समाप्त हुआ।
इस अवसर पर कैलाश पंक्षी,समाजसेवी राणा प्रताप सिंह,बबलू श्रीवास्तव,अनिल कुमार सिंह,अजय कसौधन,शिव कुमार गुप्ता,सिद्धार्थ गौतम, बलविंद्र सिंह,श्रीधर पांडे, शिवसेवक मद्धेशिया,देवेंद्र प्रताप सिंह,अरुण प्रजापति,कैलाश त्रिपाठी,दिव्यांशु महराज,नितेश पांडे,रचना मिश्रा,संदीप जायसवाल,हरिश्चंद्र,शुभम, रामनरेश,मनोज भगवान आदि कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।