महराजगंज/महदेवा दुबे
दिनांक-19-06-020
फरेंदा …. महदेवा दुबे ग्राम प्रधान तहरा खातून की अध्यक्षता में निगरानी समिति की बैठक संपन्न
महराजगंज फरेंदा विकासखंड क्षेत्र के महदेवा प्राथमिक स्कूल पर निगरानी समिति की बैठक हुई बैठक सम्पन्न हुआ । बैठक की अध्यक्षता कर रहे ग्राम प्रधान तहरा खातून ने बताया कि सरकार के मंसा क़े अनुसार विभिन्न प्रदेशों से आए प्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटाइन के लिए रखा गया है ।
जिसकी देखरेख निगरानी सहित की जिम्मेदारी बनती है निगरानी समिति समय-समय पर जाकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जांचें आवश्यकता पड़ने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संबंधित अधिकारी को अवगत कराएं ताकि वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाया जा सके ।
निगरानी समिति की बैठक में ग्राम प्रधान के साथ पंचायत मित्र आगनबाडी रीता देवी यादव , नीलम दुवें ,आशा श्री कान्ती देवी , संजनी यादव, सफाई कर्मी जय प्रकाश मौर्य चौकीदार भगहू यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।