Fri. Apr 11th, 2025

गांव की समस्या,गांव में समाधान/ग्रा0पं0बेलवा महादेवा में सुनी गई जनता की समस्याएं

blank

सि0नगर -नौगढ़ ब्लॉक/26 जुलाई 2024

गांव की समस्या,गांव में समाधान/ग्रा0पं0बेलवा महादेवा में चौपाल कार्यक्रम सुनी गई जनता की समस्याएं

ग्राम चौपाल कार्यक्रम में जिला व ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

बेलवा,महादेवा:- आज विकास खण्ड नौगढ़ ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन तथा दिव्यांग पेंशन योजना के बारे में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों द्वारा विस्तारपूर्वक ग्रामवासियों को जानकारी दी गई। ग्राम चौपाल के बैठक में प्रधानमंत्री आवास/मुख्यमंत्री आवास के बारे में बताया गया कि पात्र लाभार्थियों को आवास की सुविधा दिया गया है। लेकिन जो पात्र लाभार्थी है उनको भी जांच करवाया जायेगा यदि वह सचमुच उसके पात्र हैं और उनको आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं मिला है तो वह भी ऑनलाइन आवेदन कर दें। प्रधान सचिव उनके घर पर जाकर जांच करके अपनी रिपोर्ट बनाकर ब्लॉक पर भेजेंगे। अगर वह आवास पाने का पात्र होगा तो उस व्यक्ति को चाहे महिला हो या पुरुष उसे आवास मिलेगा।

बरसात का मौसम है इसमें बीमारी का प्रकोप तेजी से फैलता है। इससे बचने के लिए ज्यादा गहराई वाले हैंड पंप का पानी उबालकर थोड़ा देर ठंडा होने के लिए रखकर छोड़ दें बाद में उसे महीन सूती कपड़े से छानकर फिर पानी का प्रयोग पीने के लिए उपयोग करें। आजकल मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इसलिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आस पास बरसात से जल भराव हो गया है जिसको देखते हुए अगर सर्दी,खांसी,बुखार जैसे लक्षण दिखे तो तुरंत खून की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करवा लें,अगर पतला दस्त हो रहा है तो नमक चीनी नींबू का घोल बनाकर दें जिससे डिहाइड्रेशन की दिक्कत नहीं होगी। यदि लगातार दस्त ruk नहीं रहा है तो तुरंत अस्पताल में मरीज को भर्ती करवा दें। आज आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम में संचारी रोग/दस्तक अभियान डायरिया, डेंगू व फाइलेरिया जैसे संक्रमित बीमारी के बारे जानकारी दी गई।

उपरोक्त बैठक में शौचालय एवं पीएम किसान सम्मान योजना के किए गए कार्यों की समीक्षा की गई तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तमाम लाभकारी योजनाओं के बारे में आयोजित ग्राम चौपाल कार्यक्रम के द्वारा उपस्थिति ग्रामवासियों को जानकारी दी गई।

उपरोक्त कार्यक्रम में एडीओ पंचायत कलीमुजफ़र, तकनीकि सहायक दिलीप श्रीवास्त,ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती गायत्री चौधरी, आगनवाड़ी रमा सिंह, आशा गीता पासवान, आशा गीतांजलि पंचायत सहायक अंजलि चौरसिया, कृषि विभाग ज्ञान सिंह, प्रधान प्रतिनिधि सुहैल अहमद, रोजगार सेवक कुमकुम शाही, अनवर अली, पराग, हेमंत चौरसिया,राम दास, जलील, राजू सिंह,चंदर पटवा,
समीद, कलाम अनिरुद्ध शर्मा,
धर्मेंद्र पासवान आदि तमाम लोग मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *