Wed. Feb 5th, 2025

सीएचसी जोगिया में अधीक्षक के आरोप प्रत्यारोप व वर्चस्व को लेकर स्वास्थ्य कर्मी बंटे दो गुटों में.

blank

सीएचसी जोगिया-सि0न0/दिनांक 27 जुलाई 2024

सीएचसी जोगिया में अधीक्षक के आरोप प्रत्यारोप व वर्चस्व को लेकर स्वास्थ्य कर्मी बंटे दो गुटों में.

जनपद सि0नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीएचसी जोगिया में अधीक्षक को लेकर स्वास्थ्य कर्मी दो गुट में बंट गए हैं।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी एक तरफ सीएचसी जोगिया के बिपाएम टीयू टीम द्वारा अधीक्षक के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया जा रहा है। दूसरे तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जोगिया क्षेत्रांतर्गत सीएचओ और सीएचसी के डॉक्टरों द्वारा अधीक्षक पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया हुए बीपीएमटीयू टीम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है।
मामले को लेकर दोनों तरफ के स्वास्थ्य कर्मी जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया। दूसरी तरफ बीपीएमटीयू टीम ने शुक्रवार को ज्ञापन देकर अधीक्षक पर लगाए थे गंभीर आरोप। शनिवार को सीएचसी के दूसरे गुट के स्वास्थ्य कर्मियों ने बीपीएमटीयू टीम पर लगाए गंभीर आरोप। महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बीपीएमटीयू टीम पर
मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

वहीं सीएचसी जोगिया अधीक्षक आर जी सिंह ने मीडिया को बताया कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व जनहित के कार्यों को करने के लिए जब इनसे कहा गया तो यह तिलमिला उठे हैं, क्योंकि वर्षों से पैर जमाए हुए हैं। स्वास्थ्य कर्मीयों द्वारा इसीलिए हमारे ऊपर अनर्गल आरोप लगाया जा रहा है और एल.ए.आई.ओ द्वारा जो कर्मचारी टंडिया सीएचसी में तैनात हैं वह सब संबद्ध होकर सीएचसी पर कब्जा बनाए हुए हैं,जल्द ही ऐसे लोगों को संबद्ध कर दिया जाएगा।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *