Fri. Jan 31st, 2025

30 जुलाई से 02अगस्त तक चलेगा यूपी विधानसभा का सत्र

blank

लखनऊ उ0प्र0/दिनांक 27 जुलाई 2024

30 जुलाई से 02अगस्त तक चलेगा यूपी विधानसभा का सत्र

लखनऊ। विधानसभा सत्र में कई अध्यादेश व अधिसूचनाओं को सदन के पटल पर रखा जाएगा, 30 और 31 जुलाई तथा 01 अगस्त से 02 अगस्त को होंगे विधाई कार्य,इस सत्र में कुल 05 विधेयक प्रस्तुत किया जायेगा।

1) यूपी सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों का निवारण अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश।

2) उत्तर प्रदेश आपराधिक विधि संशोधन अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश।

3) यूपी राज्य राजधानी क्षेत्र व अन्य क्षेत्र विकास परिषद अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश।

4) यूपी नजूल संपत्ति अध्यादेश 2024 सदन में होगा पेश।

5) यूपी विधियां संशोधन अध्यादेश सदन में होगा पेश।

30 जुलाई को यूपी सरकार 2024-25 का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी,2025 के प्रयागराज में होने वाले कुंभ में पर्यटन स्थलों के विकास एवं कुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को बसों की खरीद के लिए जारी होगी धनराशि।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *