सिद्धार्थनगर 29 जुलाई 2024
जिलाधिकारी ने सीएचसी उसका बाजार” का किया औचक निरीक्षण/सभी डाक्टर्स को स्वास्थ्य केन्द्र के पास ही रहने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी ने दवा के रखरखाव ठीक से न पाए जाने पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी.
जिलाधिकारी ने गर्भवती महिलाओ का प्रसव अस्पताल में कराने,तथा 24 घन्टे स्वास्थ्य केन्द्र खुला रखने का दिया निर्देश.
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 द्वारा “सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसका बाजार” का औचक निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकरण कक्ष, पूछताछ केन्द्र, दवा वितरण कक्ष को देखा, पिछले महीने 07 आपरेशन हुआ है,सीएचसी पर 07 डाक्टर कार्यरत है सभी उपस्थित थे। एमओआईसी नौगढ़ से आते है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि सभी डाक्टर्स स्वास्थ्य केन्द्र के पास ही रहेगे।
जिलाधिकारी ने फार्मासिस्ट का ड्यूटी चार्ट बनाये जाने का निर्देश दिया। सीबीसी मशीन खराब हो गयी है जिसे कन्डम कराने हेतु निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बैम को निर्देश दिया कि दो दिन के अन्दर सीबीसी मशीन लगवाये अन्यथा बैम के विरूद्ध कार्यवाही प्रारम्भ की दी जायेगी। पंजीकृत गर्भवती महिलाओ के सापेक्ष प्रसव कम होने पर उन्होंंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि गर्भवती महिलाओ को फोन करे कि डिलेवरी अस्पताल में ही कराये। ब्लड स्टोरेज यूनिट बंद होने पर डीएम द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। एमओआईसी ने बताया कि ब्लड स्टोरेज यूनिट के लिए 02 वर्ष से कर्मचारी नही है। स्वास्थ्य केन्द्र पर कुल 04 नर्स कार्यरत है जिसमें 02 रेगुलर एवं 02 एन.एच.एम.से है।
जिलाधिकारी द्वारा टी.बी. से बचाव के जागरूकता संबधी स्लोगन लिखाने का निर्देश दिया। गर्भवती महिलाओ का प्रसव अस्पताल में कराये,24 घन्टे स्वास्थ्य केन्द्र खुला रहना चाहिए। उन्होंने औषधि भण्डार कक्ष को देखा, दवाओ का रख-रखाव सही न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। चीफ फार्मासिस्ट डीपी श्रीवास्तव का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु एमओआईसी को निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एमओआईसी डा0 एस0के0 पटेल, संबधित डाक्टर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।