लखनऊ – 29 जुलाई 2024
मानसून सत्र में सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत करता हूं/सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले यही मेरा आग्रह है-सीएम योगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में फरवरी में बजट पास हुआ था। प्रदेश की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए अनुपूरक बजट पेश होने जा रहा है,पिछले 7 वर्षों में यूपी ने नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है,सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चले यही मेरा आग्रह है
सीएम योगी ने कहा विपक्षी सदस्यों से आग्रह करूंगा कि प्रदेश प्रदेश के विकास से जुड़ी हुई जिन मुद्दों को सदन में उठाएंगे उन मुद्दों पर सरकार चर्चा करेगी,सरकार हर सवाल का जवाब देगी। मुख्य्मंत्री योगी ने कहा कि सभी सम्मानित सदस्य सकारात्मक रूप से सदन की चर्चा में हिस्सा ले उनका स्वागत है।