सिद्धार्थनगर/दिनांक 30 जुलाई 2024
आबकारी विभाग व थाना मिश्रौलिया की संयुक्त टीम ने 05 कुंतल लहन को मौके पर किया नष्ट.
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम मे, सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनाक 30.07.2024 को अवैध शराब निष्कर्षण एवम् विक्री की रोकथाम हेतु आबकारी एवं थाना मिश्रौलिया पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम ओदनाताल में दबिश दिया गया। दबिश के दौरान कुल 5 कुंतल (500 किलोग्राम) लहन को मौके पर नष्ट किया गया.
दबिश देने वाली थाना मिश्रौलिया पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार थाना मिश्रौलिया,उ0नि0 शिवदास गौतम,उ0नि0 संजीव कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी चेतिया,हे0का0 हनुमान मौर्य,हे0का0 पंकज दुबे,
का0 लल्लन प्रसाद,का0 विनय कुमार,का0 सागर जायसवाल,
का0 विश्वजीत सिंह यादव,का0 प्रद्युमन यादव।
आबकारी विभाग की टीम- आबकारी निरीक्षक संजय कुमार पाण्डेय,हे0का0 राम सितारे, हे0का0 वीरेंद्र कुमार,का0 शैलेश कुमार,का0 कामाख्या प्रसाद राय।