सिद्धार्थनगर/दिनांक 31 जुलाई 2024
एस0एस0बी0 परिसर में महराजगंज,बलरामपुर,सि0नगर, आईबी,वन विभाग आदि विभागों के साथ हुई समवन्य बैठक.
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एस0एस0बी0 महराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आईबी, वन विभाग आदि विभागों के साथ 43वी बटालियन एस0एस0बी0 सिद्धार्थनगर के परिसर में समवन्य बैठक की गयी l
आज दिनांक 31.07.2024 को जिलाधिकारी राजा गणपती आर0 एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एस0एस0बी0 महराजगंज, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, आईबी, वन विभाग आदि विभागों के साथ 43वीं बटालियन एस0एस0बी0 सिद्धार्थनगर के परिसर में समवन्य बैठक की गयी । बैठक के दौरान नेपाल में राजनीतिक परिदृश्य और सीमा पर मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, पुलिस कस्टम द्वारा नशीले पदार्थ, हथियार, विस्फोटक और अन्य प्रतिबंधित सामान, मानव ट्रैफिकिंग तथा वन विभाग से संबंधित अपराध, कट्टरपंथी गतिविधियों अनुसरण के आधार पर अलग-अलग एजेंसियों को कार्य सौंपना, खुफिया जानकारी साझा करना तथा तस्करी के तरीकों के सम्बन्ध मे अभिसूचनाओं के आदान-प्रदान, अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों का व्यपवर्तन तथा प्रतिबन्धित दवाओं का दुरुपयोग एवं तस्करी इत्यादि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी,इस बैठक का उद्देश्य आगामी त्यौहारो एवं स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत अभिसूचना एवं आसूचना का त्वरित आदान-प्रदान और सभी सुरक्षा एजेन्सियों में संवाद, समन्वय, परस्पर सहयोग की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित करना है ।