सिद्धार्थनगर- 02 अगस्त 2024
“गांव की समस्या,गांव में समाधान” ग्राम पंचायत बांकी में ग्राम चौपाल कार्यक्रम में सुनी जनता की समस्याएं
ग्राम चौपाल कार्यक्रम में ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई
सिद्धार्थनगर। आज विकास खण्ड जोगिया ब्लॉक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बाकी के ग्राम प्रधान कोदई की अध्यक्षता एवं ग्राम विकास अधिकारी अनिल मिश्रा की उपस्थिति में ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी अनिल मिश्रा उपस्थिति ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजना,कन्या सुमंगला योजना,पीएम आवास योजना,आयुष्मान कार्ड योजना, राशन कार्ड,जन्म मृत्य प्रमाण पत्र, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना, बिजली की समस्या तथा बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
ग्राम चौपाल के इस बैठक में ग्राम प्रधान कोदई एवं अनिल मिश्रा द्वारा बताया कि जो भी पात्र व्यक्ति या महिला सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं से वंचित हैं वह ऑनलाइन आवेदन कर दें,जांच करने पर यदि सही पाया गया तो उन्हे भी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिलेगा। प्रदेश व केंद्र सरकार की मंशा है ग्राम चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर जो भी लोग छूट गए हैं,उन्हे भी तमाम लाभकारी योजना का लाभ मिल सके,यदि वह सचमुच उसके पात्र हैं तो…. प्रधान सचिव उनके घर पर जाकर जांच करके अपनी रिपोर्ट बनाकर ब्लॉक पर भेजेंगे। अगर वह आवास पाने का पात्र होगा तो उस को आवास का लाभ मिलेगा।
ग्राम विकास अधिकारी ने बताया कि बरसात का मौसम है इसमें बीमारी का प्रकोप तेजी से फैलता है। इससे बचने के लिए ज्यादा गहराई वाले हैंड पंप का पानी उबालकर थोड़ा देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें बाद में उसे महीन सूती कपड़े से छानकर फिर पानी का प्रयोग पीने के लिए उपयोग करें। आजकल मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है इसलिए मच्छरदानी का प्रयोग करें। घर के आस पास बरसात से जल भराव हो गया है जिसको देखते हुए अगर सर्दी,खांसी,बुखार जैसे लक्षण दिखे तो तुरंत खून की जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर करवा लें,अगर पतला दस्त हो रहा है तो नमक चीनी नींबू का घोल बनाकर दें जिससे डिहाइड्रेशन की दिक्कत नहीं होगी। यदि लगातार दस्त नहीं रुक रहा है तो तुरंत अस्पताल में मरीज को भर्ती करवा दें। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में संचारी रोग/दस्तक अभियान डायरिया, डेंगू व फाइलेरिया जैसे संक्रमित बीमारी के बारे में भी जानकारी दी गई,उपरोक्त बैठक में ग्राम विकास अधिकारी अनिल मिश्रा,ग्राम प्रधान कोदई तथा तमाम ग्रामवासी महिला/पुरुष उपस्थित रहे।