Fri. Jan 31st, 2025

आयुक्त बस्ती मण्डल ने मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण/बाहर की दवा न लिखने की दी हिदायत

blank

सिद्धार्थनगर 02 अगस्त 2024

आयुक्त बस्ती मण्डल ने मेडिकल कालेज का किया औचक निरीक्षण/बाहर की दवा न लिखने की दी हिदायत

मरीजों तथा तीमारदारों से अच्छा व्यवहार करें,उन्हे अनावश्यक परेशान न करे- आयुक्त

आयुक्त ने नवनिर्मित 300 शैय्या बेड के अस्पताल के निरीक्षण के दौरान दिया निर्देश, जो भी कमियां हो उसे पूर्ण करा लें

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 के साथ माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कालेज, सिद्धार्थनगर का औचक निरीक्षण किया,निरीक्षण के आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह द्वारा इमरजेंसी कक्ष को देखा गया। इमरजेंसी वार्ड, जनरल वार्ड, एक्स-रे कक्ष, अल्ट्रासाउण्ड कक्ष, ओ0पी0डी0 आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एमसीएच विंग आदि को भी देखा।

आयुक्त बस्ती मण्डल बस्ती अखिलेश कुमार सिंह ने निर्देश दिया कि आने वाले मरीजो/तीमारदारो से अच्छा व्यवहार करे,अनावश्यक परेशान न करे। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिया कि कोई भी डॉक्टर बाहर की दवा नही लिखेंगे। आयुक्त द्वारा नवनिर्मित 300 शैय्या बेड के अस्पताल को देखा गया, तथा निर्देश दिया कि जो भी कमियां हो उसे ठीक ही पूर्ण करा लिया जाये तथा उपकरण क्रय करने हेतु शासन से पत्राचार करने का निर्देश दिया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त प्राचार्य मेडिकल कालेज डा0 राजेश मोहन,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रजत कुमार चौरसिया,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 ए0के0झा, व अन्य संबधित डाक्टर कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *