जनपद सिद्धार्थनगर-03 अगस्त 2024
सूत्रों से खबर..डीएम के तेवर देखकर कई अधिकारी जुटे ट्रांसफर करवाने की जुगाड़ में
जनपद सिद्धार्थनगर। भगवान बुद्ध की भूमि सिद्धार्थनगर जनपद कि स्थापना हुई या यूं कहे कि जब से जिला बना, राजा गणपति आर0 के रूप में एक ईमानदार और न्यायप्रिय अधिकारी मिला है।जिनके आए अभी मुश्किल से महीना भर भी नहीं हुआ है अपनी कार्यशैली से जनता के बीच में अपनी साफ सुथरी छाप छोड़ने में कामयाब हो गए हैं। उनके कार्यशैली के कारण अमजनमानस में एक उम्मीद की किरण जगी है कि अगर इनको लंबे समय का कार्यकाल मिल गया तो निश्चित ही सिद्धार्थनगर जनपद आकांक्षी जिले की सूची से बाहर निकलकर विकसित जनपद की श्रेणी में शामिल हो जायेगा।
जिलाधिकारी राजा गणपति आर0 ने पदभार ग्रहण करते ही जिले के समस्त विभाग के अधिकारियों को यह संदेश दे दिया था कि सभी लोग अपने कार्यशैली में सुधार लाएं, तथा विकास कार्यों में पूरी निष्ठा व ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। आमजनमानस के कार्यों को त्वरित निदान हो, पात्र लाभार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। जनता को अनावश्यक रूप से परेशान न करें इसका ध्यान दें। किसी भी कर्मचारी द्वारा भ्रष्टाचारी व लापरवाही कत्तई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जबसे जनपद में अपना पदभार ग्रहण किया है उसी दिन से क्षेत्र में पूर्व में कराए गए विकास कार्यों का स्वयं निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने आते ही नगरपालिका व नगर पंचायत की सड़को को खोदवाकर गुणवत्ता को मौके पर देखा। उनमें खामियां पाए जाने पर पुनः उखाड़कर मानक के अनुसार सड़क बनाने का निर्देश दिया। सूत्रों से पता चला है कि कई ठीकेदारों ने नया निर्माण कार्य करने से हाथ खड़ा कर लिया है। स्वास्थ्य सुविधाओं में जिलाधिकारी के आने से बेहतर सुधार हुआ है।आपको बता दें कि जो टीचर या विद्यालय कभी नहीं जाते थे,जिलाधिकारी के तेवर देखते ही अब वह राइट टाइम हो गए हैं और समय से विद्यालय पहुंच रहे हैं।
जिलाधिकारी जनता दर्शन में जनता की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन रहे हैं। और अपने ही मोबाइल से संबंधित अधिकारी को फोन लगाकर त्वरित निदान कराने का कार्य कर रहे हैं,जिलाधिकारी 24×7 लगातार कार्य कर रहे हैं। जिलाधिकारी के मिजाज को देखकर वर्षो से मौज और मलाई काट रहे अधिकारियों में भूचाल आ गया है। कई अधिकारी तो इतना सहमें हैं कि वह अपना ट्रांसफर जिले से बाहर करने के जुगाड़ ढूढ़ रहे हैं। चौराहों,चाय की दुकानों पर हर व्यक्ति यह चर्चा कर रहा है कि यदि 03 साल का कार्यकाल नए डीएम को मिल गया तो जनपद का कायाकल्प हो जायेगा तथा भ्रष्टाचार जड़ से खत्म हो जाएगा।