सिद्धार्थनगर 03 अगस्त 2024
डीएम ने इंटरलॉकिंग सड़क का किया निरीक्षण/मानक अनुरूप न मिलने पर 15 दिन के अन्दर पुनः बनवाने का दिया निर्देश.
शोहरतगढ,सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत निर्मित सड़क, नगर पंचायत शोहरतगढ़ के मो0 अम्बेडकरनगर में राजकुमार के घरसे सुभाष यादव के घर तक इन्टरलाकिंग नवनिर्मित सड़क का जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत शोहरतगढ़ के मो0 अम्बेडकरनगर में राजकुमार के घर से सुभाष यादव के घर तक इन्टरलाकिंग नवनिर्मित सड़क तक इन्टर लॉकिंग सड़क को देखा गया।
जिलाधिकारी द्वारा सड़क की लम्बाई, चौड़ाई को नपवाकर एवं सड़क को खोदवाकर देखा गया। सड़क को स्टीमेट एवं एम.बी. से मिलान किया गया सड़क मानक अनुरूप सही नही पाया गया। सड़क को खोदने पर बालू की मात्रा अधिक मिली तथा गिट्टी मानक अनुरूप नही पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए 15 दिवस के अन्दर पुनः सड़क को बनवाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी (न्यायिक) शोहरतगढ़ राहुल सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा सुनीता सिंह, उपस्थित थे।