Thu. Mar 27th, 2025

हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े आमजनमनस – हरि चरण कुशवाहा

blank

सिद्धार्थनगर- भाजपा कार्यालय – 09 अगस्त 2024

हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े आमजनमनस – हरि चरण कुशवाहा

हर बूथ पर मनाया जाएगा आजादी का पर्व/हर घर पर लहराएगा तिरंगा- कन्हैया पासवान

जिला मुख्यालय स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रम हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिलाध्यक्ष कन्हैया पासवान के अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ, मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी हरि चरण कुशवाहा ने मीडिया से बातचीत में कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर पूरा देश हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ रहा है अभियान को लेकर हम कार्यशाला भी कर रहे हैं. कार्यशाला के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा 8 अगस्त एवं 9 अगस्त 2024 को मंडल स्तर पर बैठक आयोजित की जाएगी इसमें बूथ स्तर तक तिरंगा अभियान को सफल बनाने की कार्य योजना पर चर्चा होगी 11,12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाला जाएगा इसमें पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों के साथ भाग लेंगे। इसी तरह 12 से 14 अगस्त तक महापुरुषों की प्रतिमा एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया जाएगा अमर बलिदानी के स्मारक पर माल्यार्पण करके पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि कृतज्ञता नमन करेंगे, प्रत्येक कार्यकर्ता 13/14 और 15 अगस्त 2024 को जन-जन से संपर्क करके प्रत्येक घरों व व्यावसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। पार्टी 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका के स्मृति दिवस पर प्रत्येक जिलों में गोष्ठी का आयोजन करेगी तथा जुलूस निकालेगी,तथा विभाजन विभीषिका को प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी,जिला केंद्र पर संगोष्ठी करते हुए विभाजन के काल को याद करते हुए लाखों की संख्या में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

जिलाध्यक्ष भाजपा कन्हैया पासवान ने बताया कि 15अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी बड़े पैमाने पर जगह-जगह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे प्रत्येक बूथ के हर घर पर तिरंगा फहराने के लिए पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके लोगों को प्रेरित करेंगे,जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे लार्जेस्ट पार्टी है। बूथ स्तर तक हमारे कार्यकर्ता है,
इसीलिए हर बूथ पर पार्टी कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ आजादी के इस महापर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे।

उक्त अवसर पर पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डॉ० सतीश द्विवेदी,पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी,राम कुमार कुंवर,प्रदेश कार्यसमिति साधना चौधरी,जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विक्रम सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा शिवनाथ चौधरी,कार्यक्रम संयोजक दीपक मौर्य,जिला मीडिया प्रभारी भाजपा निशांत पांडेय जिला महामंत्री विपिन सिंह,विजयकांत चतुर्वेदी, मधुसूदन अग्रहरी,जिला उपाध्यक्ष तेजू विश्वकर्मा,मुन्नी देवी, जिला मंत्री फतेबहादुर सिंह,अजय उपाध्याय,अजय गुप्ता,कार्यालय मंत्री आशीष शुक्ला,ब्लॉक प्रमुख प्र0श्रीश चौधरी,राजेंद्र दुबे,अमित यादव,नगर अध्यक्ष महेश वर्मा,जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा गौरव मिश्रा,सचिदानंद चौबे,भाजपा नेता राजेंद्र पांडेय,अरविंद उपाध्याय,दिलीप चतुर्वेदी,मंगल चौरसिया,फूलचंद जायसवाल मंडल अध्यक्षगण एंव पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *