Tue. Jan 7th, 2025

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक/ हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में अधिवक्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को दिया ज्ञापन

blank

सिद्धार्थनगर – 13 अगस्त 2024

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक/ हिंदुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार के विरोध में सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित डीएम को दिया ज्ञापन

आज जनपद सिद्धार्थनगर में सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के तत्वाधान में पड़ोसी राज्य बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ पर हो रहे अत्याचार के दृष्टिगत अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर को सौंपा।

जनपद सिद्धार्थनगर के सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर महामहिम राष्ट्रपति (भारत गणराज्य) से यह मांग किया है कि पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ पर हो रहे अत्याचार व हमलों के संबंध में सोशल मीडिया आदि में वीडियो आदि को देखकर सि0नगर के अधिवक्ता समाज पूरी तरह से मर्माहत है। अपने ही देश के एक विशेष वर्ग के नागरिकों द्वारा दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के नागरिकों के विरुद्ध इस तरह का जघन्य अपराध किया जाना न्यायोचित नहीं है। मामले को संयुक्त राष्ट्र संघ का मानवाधिकार आयोग भी चुप बैठा है। अंतरराष्ट्रीय जगत में भी इस घटना को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं हो रही है।

अतः आपसे आग्रह पूर्वक निवेदन है कि बांग्लादेश की सेना व सरकार से आवश्यक वार्ता करें,और तत्काल बिना देरी किए अल्पसंख्यक/हिंदुओं पर हो रहे हमले को रोकवाया जाए। तथा वहां के हिंसा में पीड़ित हिंदू/अल्पसंख्यकों को मुआवजा तथा खाने पीने रहने के साथ सुरक्षा मुहैया कराया जाए।

इस मौके पर एडवोकेट इंदू कुमार सिंह अध्यक्ष सिविल बार सिद्धार्थ एसोसिएशन ,एडवोकेट दिव्य प्रकाश शुक्ल महामंत्री सिविल बार सिद्धार्थ एसोसिएशन, एडवोकेट शेषमणि प्रजापति, सूर्य कान्त यादव, कैलाश नाथ गिरि, राजेश कुमार मिश्रा , आशुतोष पाण्डेय, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *