सिद्धार्थनगर 13 अगस्त 20024
पी.एस.सी बढ़नी का डीएम ने किया औचक निरीक्षण/प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ को दिए आवश्यक निर्देश
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बढ़नी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित प्रभारी चिकित्सा अधिकारी,फार्मासिस्ट, बीसीपीएम, स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय आदि को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द ठीक कराये। किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नही होनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित कराया जाए की ज्यादा से ज्यादा लोग यहां पर प्रसव करवाने आएं,लाभार्थियों को सरकार द्वारा प्रसव पश्चात दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि लाभार्थी के खाते में समय से भेज दें। किसी भी प्रकार की लापरवाही या कमी मिले तो जिम्मेदार के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित कुछ ग्रामवासियों से भी वार्ता कर जानकारी ली गई तो वहा के ग्रामीणों ने बताया कि यहां की सारी व्यवस्था ठीक है, हम लोगों को दवा आदि समय से मिल जाता है। कुछ लोगों ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि यहां पर सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, आदि जांच अंदर से नहीं हो पाती है, कुछ जांचे किटों से कर के कोरम पूरा किया जाता है। इस पर जिलाधिकारी ने उसे सही कराने का आश्वासन दिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा सारी व्यवस्था ठीक कराये किसी भी प्रकार की कमी नही होनी चाहिए। उन्होंने कहा अगर कोई कर्मचारी किसी प्रकार की लापरवाही बरतता है तो त्वरित कारवाई करें। नोटिस देने पर अगर न सुधरे तो उस पर कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने ओपीडी, लेबर रूम, ड्रग रूम, लैब बीसीपीएम कार्यालय आदि को चेक किया।