सिद्धार्थनगर/दिनांक 13 अगस्त 2024
मुख्य विकास अधि0 ने विकास खण्ड बांसी के कार्यालय परिसर का किया औचक निरीक्षण/ संबंधित को दिए निर्देश
सिद्धार्थनगर। आज दिनांक 13.08.2024 को जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खण्ड बांसी कार्यालय परिसर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय कुमार कार्तिकेय मिश्रा,खण्ड विकास अधिकारी,बांसी सहित लेखाकार,बी0एम0एम0, कम्प्यूटर आपरेटर आदि उपस्थित पाये गये। कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रखरखाव एवम पत्रावली का अवलोकन किया गया। स्थापना पटल, लेखा पटल, महात्मा गांधी नरेगा सेल का अवलोकन किया गया। लेखा पटल पर ग्रांट रजिस्टर के अवलोकन में पाया गया कि अधिकांश योजनाओ की धनराशि विकास खण्डस्तर पर अवशेष पड़ी है,जिसके नियमानुसार सम्बन्धित विभाग को वापस करने के निर्देश दिये गये।
मुख्य विकास अधिकारी ने राज्य वित्त केंद्रीय वित्त से कराए गए निर्माण कार्य की पत्रावली में नोटशीट पर एवम एमबी पर जे.ई. व सभी के नाम पदनाम सहित मुहर लगने के निर्देश दिया। भुगतान के पूर्व सत्यापन कराने के निर्देश दिया गया। मनेरगा सेल में ग्राम पंचायत कदमहवा में आंगनबाडी केन्द्र निर्माण की पत्रावली का अवलोकन किया गया। केन्द्र पर रैम्प नही बनाया गया है। सीआईबी सहित पूर्ण कार्य की फ़ोटो लगा हुआ पाया गया। चालू वित्तीय वर्ष में कार्य की पत्रावली समयंतर्गत स्वीकृत करने के निर्देश दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत निर्धरित 8.4.9 के मानक एवम सभी पत्रावली में आवश्यक चेक लिस्ट के अनुसार अभिलेख संरक्षित किया जाय। सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय में राज्य वित्त एवं 15वॉ वित्त से कराय गये कार्यो का मस्टर रजिस्टर तैयार करने तथा पत्रावली संरक्षित करने सम्बन्धी कार्य का निरीक्षण किया गया। व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, रेट्रोफिटिग कार्य, ओ.डी.एफ. प्लस की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया।