Wed. Jan 15th, 2025

जिलाधिकारी ने भीमापार में अवैध अतिक्रमण का किया निरीक्षण/अनाधिकृत बाउंड्री वॉल को हटाने का दिया निर्देश

blank

सिद्धार्थनगर 20 अगस्त 2024

जिलाधिकारी ने भीमापार में अवैध अतिक्रमण का किया निरीक्षण/अनाधिकृत बाउंड्री वॉल को हटाने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी ने भीमापार में अतिक्रमण करने वालों को दिया निर्देश/स्वयं तोड़ ले अन्यथा प्रशासन करेगा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्रा के साथ भीमापार में अतिक्रमण हटाने को लेकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सेन्ट जेवियर्स इन्टर कालेज के चर्च के सामने सड़क के दोनो तरफ अवैध रूप से बाउन्ड्रीवाल एवं मकान का निर्माण लोगो द्वारा कर लिया गया है। इसमें नाली निर्माण न होने के कारण पानी पश्चिम तरफ भरा हुआ है जल निकासी न होने के कारण आम जनमानस को कठिनाई हो रही है, जिसकी शिकायत जिलाधिकारी को लगातार मिल रही थी। जिलाधिकारी ने इसको दृष्टिगत रखते हुए उपजिलाधिकारी नौगढ़,अपर उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के साथ पुलिस बल एवं महिला पुलिस बल पर्याप्त संख्या में लेकर तत्काल प्रभाव से अवैध निर्मित बाउन्ड्रीवाल को तोड़ने का निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अवैध तरीके से निर्मित भवनो के मालिको को निर्देशित कर दे कि दो दिन के अन्दर अपनी वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए जितना अनाधिकृत रूप से निर्मित भवन पर जो लाल निशान लगाये गये है वहां से स्वयं तोड़ ले नही तो जिला प्रशासन द्वारा दो दिन बाद तोड़ने की कार्यवाई शुरू की जायेगी। इस दौरान लेखपाल कमलेश पाण्डेय,विनय पाण्डेय, सुधीर श्रीवास्तव उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *