सिद्धार्थनगर 22 अगस्त 2024
जिलाधिकारी ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सिसवा, मरथी व शिवपति सागर का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने सागर के सौन्दर्यीकरण हेतु ड्रेनेज खण्ड को
वॉच टावर, लाइटिंग आदि का प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत सिसवा सागर, मरथी सागर, शिवपति सागर का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियन्ता ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया कि सिसवा सागर, मरथी सागर, शिवपति सागर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उसके सौन्दर्यीकरण, वॉच टावर एवं लाइटिंग आदि हेतु प्रस्ताव बनाकर प्रेषित करने का निर्देश दिया तथा उसके सिल्ट सफाई आदि कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने 30 अगस्त 2024 को सभी सागरो में किये जाने वाले कार्यो के प्रोजेक्ट की पीपीटी के माध्यम से समीक्षा करने का निर्देश दिया। इसके पश्चात अलीगढ़वा कस्बे के पहले सड़क पर पानी बह रहा था जिस पर जिला पंचायत द्वारा बनाये जा रहे नाले का निर्माण कार्य अपूर्ण था जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत लालता प्रसाद वर्मा को दूरभाष के माध्यम से निर्देश दिया कि नाला का निर्माण कार्य समय से पूर्ण कराये। इसके साथ ही खण्ड विकास अधिकारी बर्डपुर को तत्काल पानी के निकासी की व्यवस्था तथा सफाई कराने का निर्देश दिया।