दिल्ली 23 अगस्त 2024
राज्यसभा सांसद बृजलाल ने बुद्ध स्थली के विकास के लिए पर्यटन मंत्री भारत सरकार को 07सूत्रीय सौंपा माँगपत्र
दिल्ली। पूर्व आईपीएस एवं रिटायर्ड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (राज्य सभा) बृजलाल ने संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार गजेन्द्र सिंह शेखावत से शिष्टाचार मुलाकात किया। उन्होंने बुद्ध-जन्मस्थली कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर के विकास के लिए विस्तारपूर्वक से चर्चा की। राज्य सभा सांसद ने पर्यटन मंत्री भारत सरकार को एक पत्र भी सौपा जिसमें 07 सूत्रीय माँगों पर त्वरित कार्यवाही हेतु अनुरोध किया जो इस प्रकार हैं।
1-कुशीनगर और श्रावस्ती की भाति बुद्ध- जन्मस्थली कपिलवस्तु का विकास किया जाय।
2-अच्छे होटलों का निर्माण किया जाय जिससे बौद्ध धर्म अनुवाई वहाँ आकर रुक सकें।
3-वहाँ स्थित स्तूप एवं भगवान बुद्ध के पिता महाराजा शुद्दोधन के महल के ध्वंश्वेष को सुरक्षित और सौंदर्यीकरण कराया जाय।
4- कपिलवस्तु में भगवान बुद्ध की ऊँची प्रतिमा स्थापित की जाय।
5-कापिलवस्तु में उत्खनन के समय स्तूप से मिले भगवान बुद्ध की अस्थिकलश को कपलवस्तु में ही स्थापित किया जाय, जो अभी दिल्ली में रखी है,कलश की स्थापना से बौद्धधर्म के अनुवाइयों का आकर्षण बढ़ेगा।
6-हवाई अड्डे के लिए ज़मीन पहले से आरक्षित है, वहाँ हवाईअड्डा/ हेलीपैड का निर्माण किया जाय।
7-बौद्ध धर्म मानने वाले देशों से संपर्क करके उनका सहयोग लेनें पर विचार किया जा सकता है।
राज्य सभा सांसद ने इस संबंध में उत्तरप्रदेश के पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह से भी विस्तृत वार्ता की है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि वह हमारे साथ बुद्ध भगवान की जन्म स्थली कपिलवस्तु के भ्रमण पर आयेंगे,अधिकारियों के साथ भ्रमण करके कापिलवस्तु के विकास की योजना तैयार की जायेगी। कपिलवस्तु के विकास के संबंध में राज्यसभा में भी उठा चुका हूँ।
बृजलाल आईपीएस रिटायर्ड मेंबर ऑफ पार्लियामेंट (राज्य सभा) “न्यू दिल्ली”