सिद्धार्थनगर 28 अगस्त 2024
जिलाधिकारी ने डूडा विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो
की समीक्षा बैठक की.
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को दिए निर्देश गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य को करे पूर्ण
जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में नगर निकायों में डूडा विभाग द्वारा कराये जा रहे निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने सीवरेज एवं जल निकासी, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्येा की समीक्षा, पं0 दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, पोखरो का सौन्दर्यीकरण, अन्त्येष्टि स्थल विकास, झील, तालाब, पोखरा संरक्षण योजना, एम.आर.एफ. सेन्टर आदि निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि जो भी कार्य स्वीकृत हुए हैं उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराये इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जो कार्य 50 से 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है उनका मानक अनुसार भुगतान कराये। जो भी कार्य अनारम्भ है उन्हें तत्काल आरम्भ कराने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाकर समय से पूर्ण कराये। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास शहरी, पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गयी तथा आवास का जियो टैगिंग कराने का निर्देश दिया,इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त परियोजना अधिकारी योजना सुनीता सिंह, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एल.बी.सी. पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।