सिद्धार्थनगर 31 अगस्त 2024
जिलाधिकारी द्वारा भारतभारी में सीसी रोड का किया निरीक्षण/मानक अनुरूप न पाए जाने पर ईओ को 10 प्रतिशत कटौती करने का दिया निर्देश
जिलाधिकारी डॉ राजागणपति आर0 द्वारा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनान्तर्गत नगर पंचायत भारतभारी के वार्ड नं0-04 लक्ष्मण नगर में सुभाष गुप्ता के दुकान से राम सागर के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत भारतभारी के वार्ड नं0-04 लक्ष्मण नगर में सुभाष गुप्ता के दुकान से राम सागर के घर तक सीसी सड़क निर्माण कार्य को चेक किया गया,जिलाधिकारी ने सड़क की लंबाई,चौडाई को नापवाकर देखा गया,उन्होंने सड़क को खोदवाकर गुणवत्ता को भी चेक किया । निर्माण कार्य स्टीमेट एवं एम बी का मिलान किया गया। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक अनुरूप नही पाया गया। सड़क ऊंचाई व लम्बाई माानक अनुसार कम पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत भारतभारी को 10प्रतिशत कटौती करने का निर्देश दिया गया।